रांची : श्रावणी मेला 2025 के दौरान शिवभक्त बाबाधाम रवाना हो रहे हैं. सावन महीने की पहली सोमवारी आज है. उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरने शिवभक्त बड़ी तादाद में सुलतानगंज पहुंचे हैं. एक दिन पहले यानी रविवार को ही कांवरियों का जत्था अजगैबीनगरी पहुंचने लगा. रात से ही कांवरियों की लंबी कतार लगी रही. सुबह-सुबह कांवरियों ने गंगा जल भरा और देवघर के लिए पैदल रवाना हो गए. सुलतानगंज का नमामि गंगे घाट बोल-बम और हर-हर महादेव के नारे से गूंजता रहा.
सावन की पहली सोमवारी को जलभरने पहुंचे कांवरियों के नारे अजगैबीनगरी में गूंजती रही. सुलतानगंज से रविवार को कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार रात दस बजे तक 1,67,409 कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए. वहीं सुबह भी गंगा घाट पर कांवरियों की भीड़ उमड़ती दिखी. गंगा स्नान के लिए कांवरियों की लंबी कतार लगी दिखी.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग और लाइटिंग आदि की विशेष व्यवस्था की गयी है. 100 से अधिक महिला डाकबम भी बाबाधाम के लिए रवाना हुई है. 4000 से अधिक पुरुष कांवरिया डाकबम गए हैं. यह रविवार की रात 10 बजे का आंकड़ा है.
नमामि गंगे घाट पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रावणी मेले की भीड़ में कांवरियों के वेश में चोर भी सक्रिय रहते हैं. इसे लेकर सुरक्षाकर्मी पैनी निगाह से निगरानी के लिए तैनात किए गए हैं. रविवार को भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत खुद सुलतानगंज में कैंप करते दिखे हैं.
कांवरिया पथ भी शिवभक्तों से खचाखच भरा हुआ है. मौसम इन दिनों करवट ले रहा है. कहीं तीखी धूप तो कहीं छांव के बीच कांवरिये भोलेनाथ का नारा लगाते हुए देवघर रवाना हुए हैं.
सावन की पहली सोमवारी पर बाबाधाम भी शिवभक्तों से पैक दिखा. अहले सुबह 4 बजे से ही कांवरियों की भीड़ बाबामंदिर में बढ़ती दिखी.