बिहार : पटना में फिर हुआ एनकाउंटर, मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस ने मारी गोली

Encounter-Police-

पटना : पटना में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. पुलिस और अपराधियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली. लूटपाट की घटना में संलिप्त एक अपराधी को पुलिस गिरफ्तार करने गयी. इस दौरान पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलायी. इस दौरान एक मोस्ट वांटेड अपराधी के पैर में पुलिस के द्वारा चलायी गयी गोली लगी और वह जख्मी हो गया. पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रानीतालाब थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस लूटकांड में संलिप्त अपराधी को पकड़ने गई थी. लेकिन, पुलिस के यहां पहुंचते ही अपराधी की ओर से गोली चलाई गई. जिसके बाद पुलिस ने खुद के बचाव में फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके साथ खबर यह भी है कि, पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.

बता दें कि, पटना पुलिस ने इससे पहले गोपाल खेमका मर्डर केस में एनकाउंटर किया था. पुलिस ने एक आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया था. देर रात पौने तीन बजे के करीब पटनासिटी के मालसलामी थाना से करीब 2 किलोमीटर दूर पीर दमरिया घाट के पास पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें पुलिस ने कुख्यात अपराधी विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को ढेर कर दिया था.