चाईबासा : जिले के न्यू कॉलोनी नीमडीह में कल रविवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक युवक की पहचान 35 वर्षीय सुमित यादव के रूप में हुई है. घटना के बाद घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर किया गया. युवक के परिजन उसे जमशेदपुर टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रविवार की रात सुमित के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था. कॉल पर उसने सुमित को घर के बाहर बुलाया. सुमित के बाहर निकलते ही उस पर गोली चला दी गयी. सुमित की कनपटी पर गोली लगी थी.