नई दिल्ली : मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक. ने वॉयस टेक्नोलॉजी पर काम करने वाले एक छोटे लेकिन प्रभावशाली एआई स्टार्टअप PlayAI का अधिग्रहण कर लिया है। इस सौदे के तहत PlayAI की पूरी टीम अगले सप्ताह मेटा से जुड़ने जा रही है। यह टीम अब मेटा में हाल ही में शामिल हुए जोहान स्काल्कविक को रिपोर्ट करेगी, जो खुद एक अन्य वॉयस एआई स्टार्टअप Sesame AI Inc. से आए हैं।
ब्लूमबर्ग की पिछली रिपोर्टों के अनुसार, दोनों कंपनियों के बीच यह अधिग्रहण बातचीत के दौर में था, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है, हालांकि इस सौदे की वित्तीय जानकारी साझा नहीं की गई है। मेटा के एक प्रवक्ता ने अधिग्रहण की पुष्टि की, लेकिन इससे ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार किया।
मेटा इस वर्ष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनी शीर्ष प्राथमिकता बना चुका है। कंपनी ने चिप्स, डेटा सेंटर्स और एआई टैलेंट पर बड़े स्तर पर निवेश किया है। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एआई डिविजन के बड़े पुनर्गठन की घोषणा की थी और Scale AI के पूर्व सीईओ अलेक्ज़ांडर वांग को नई इकाई Meta Superintelligence Labs की कमान सौंपी है।
ज्ञापन के अनुसार, PlayAI की टीम द्वारा प्राकृतिक आवाजें विकसित करने और आसान वॉयस क्रिएशन प्लेटफॉर्म तैयार करने का कार्य, मेटा के AI Characters, Meta AI, Wearables और ऑडियो कंटेंट निर्माण जैसे आगामी प्रोजेक्ट्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। यह अधिग्रहण मेटा के वॉयस और एआई टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।