झारखंड : अवैध वसूली के आरोप में सीसीएल के तीन कर्मचारी और एक बाहरी व्यक्ति गिरफ्तार

CBI-jharkhand

रांची : झारखंड के कोलयरी क्षेत्रों में कोयले की तस्करी में सीसीएल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की सूचना पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। रामगढ़ जिले के अरगड्डा कोलियरी में कोयला व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में सीबीआई ने तीन सीसीएल कर्मचारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में सीसीएल के कर्मचारी अयोध्या करमाली, विजय सिंह, प्रकाश महली और एक बाहरी व्यक्ति रुपेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार शामिल हैं। सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जांच में कोयले को अवैध तरीके से बाहर भेजने और पैसों के गुप्त लेनदेन से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रांची ले जाया गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

सीबीआई की इस कार्रवाई से कोयला माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। इसके बाद धनबाद के कोलियरी इलाकों में भी पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है। अवैध कोयला तस्करी पर नजर रखने के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।