यूपी : अमरोहा में स्कूल वैन और मैक्स पिकअप की भिड़ंत, पांच साल की छात्रा की मौत

Amroha-Student

अमरोहा : हसनपुर गजरौला मार्ग पर मनौटा पुल के नजदीक आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल सहसौली की छात्र-छात्राओं से भरी मारुति वैन विपरीत दिशा से आ रही मैक्स से टकरा गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं राहगीर भी रुक गए।

पुलिस ने लोगों की मदद से घायल बच्चों को वैन से निकाल कर हसनपुर अस्पताल पहुंचाया। उधर बच्चों के अभिभावक भी रोते बिलखते हुए पहले घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंच गए।

हादसे में हसनपुर निवासी कक्षा एक की पांच वर्षीय छात्रा अनाया पुत्री सत्य प्रकाश की निवासी मुहल्ला कायस्थान हसनपुर की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि 10 वर्ष, अभिकांत आठ, आराध्यका छह पुत्रगण अरविंद सिंह निवासी बहापुर थाना सैदनगली, अरहम व अरहान पुत्रगण निवासी नयागांव सुल्तानपुर कोतवाली हसनपुर, आरोही सात, काव्यांश आठ पुत्रगण सुभाष निवासी बहापुर थाना सैदनगली गंभीर रूप से घायल हुए हैं।