धनबाद : झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी शुक्रवार को कुसुंडा क्षेत्र के आरके अर्थ रिर्सोर्स प्राइवेट लिमिटेड ऐना आउटसोर्सिंग परियोजना फायर देखने पहुंची।उन्होंने अग्नि प्रभावित परियोजना में आग के बीच कोयला उत्पादन को देख हतप्रभ दिखीं।
उन्होंने यहां कार्य कर रहे कर्मियों की सराहना करते हुए हुए कहा कि आग के बीच काम करना सचमुच एक चुनौती है। इस दौरान उन्होंने बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दता से यहां से उत्पादन से लेकर डिस्पैच तक की जानकारी ली।सीएमडी ने इनको बताया कि आग के बीच ब्लास्टिंग करना एक बड़ी चुनौती होती है।
लेकिन हर चुनौतियों का सामना करते हुए कोयला उत्पादन किया जाता है।इसके बाद इस कोयला को कोलडंप मे रखकर फायर फाइटिंग के जरिए कोयले मे लगी आग को बुझाकर पावर प्लांट मे भेजा जाता है। मुख्य सचिव ने कोयले की गुणवत्ता की भी जानकारी ली।इन्होंने सीएमडी से बीसीसीएल के अंडरग्राउंड माइंस की भी जानकारी ली।
जहां सीएमडी ने इनको बताया कि सालों से बंद अंडरग्राउंड माइंस को प्राईवेट कंपनी को उत्पादन दिया गया है। बताया कि आज नहीं तो कल पूरे कोल इंडिया को अंडरग्राउंड खदान की ओर जाना होगा।मुख्य सचिव शाम 6.25 मे ऐना फायर प्रोजेक्ट पहुंची।
जहां अंधेरा नहीं रहने के कारण प्रोजेक्ट का आड.नहीं दिख रही थी।आग देखने के लिए इनको 25 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।इस मौके पर धनबाद उपायुक्त वरूण रंजन, एसडीएम राजेश कुमार, सीओ, बीसीसीएल डीटी, धनबाद सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार सहित अन्य थे।