धनबाद : माँ की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार 

Dhn-tundi-maniyadih

धनबाद : जिले के पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र से लगभग पांच किलोमीटर दूरी स्थित चिनापहाड़ी गांव में जमीन हथियाने के लिए शुक्रवार को एक अपने ही बड़ी मां को बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम कर दिया। सूचना मिलने पर मनियाडीह पुलिस पहुंची व शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही आरोपी युवक को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना आज चर्चाओं का विषय बना रहा।

यह है मामला : मनियाडीह थाना क्षेत्र के चिनापहाड़ी गांव बनकट्टी टोला निवासी राजेश कोल  उम्र 21 वर्ष ने महज डेढ़ सौ मन धान खेत कब्जाने के लिए स्व पिलचु टुडू की पत्नी सिमोती देवी 78 वर्ष की हत्या कुल्हाड़ी से मार मार कर कर दी।

बताया जाता की गुरुवार देर शाम उसने कहीं शराब का सेवन किया व अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया तथा घर में बैठी सिमोती देवी को पहले जमीन अपने नाम लिखने को कहा तब सिमोती देवी ने कहा कि अभी जो मेरा मरने के समय सेवा करेगा उसी को जमीन लिख दूंगा। इस बात पर वह भड़क गया व उत्तेजित होकर पीछे से लगातार बार करते हुए, जब-तक मरी नहीं कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद पहले तो आस-पड़ोस को भनक लगने नहीं दिया। बाद में हत्या की साक्ष्य मिटाने के लिए घटनास्थल पर पड़े खून के धब्बों को मिटाने के लिए पूरजोर कोशिश की। हालांकि गांव के किसी की नजर पड़ने पर घटना उजागर हुई है, युवक की करतूतों का भंडाफोड़ हो गया।

घटना के बाद पुलिस को रात में जानकारी मिली व पुलिस पहुंची व लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आया वहीं घटनास्थल पर बैठा युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।