धनबाद : इंदिरा चौक के समीप बना गोफ, लोगों में डर का माहौल

Dhn-Road-Gof

धनबाद : जिले के झरिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के समीप सड़क पर शुक्रवार की रात एक गोफ बन गया। जिससे सड़क पर खड़ा वाहन गोफ में समा गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई।
 
मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण यह गोफ बन गया। जिसमें मोहम्मद रियाज का 407 वाहन गोफ में समा गया।

वहीं सूचना मिलते ही झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को उक्त स्थल से दूर हटाया। वहीं घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

बताते चले कि 8 वर्ष पहले 24 मई 2017 को भी झरिया के इंदिरा चौक में गोफ बनने के बाद उसमें बाप-बेटे जिंदा जमींदोज हो गए थे। 24 मई 2017 बुधवार की सुबह भू धंसान से बनी गोफ में वहीं के रहने वाले 40 वर्षीय बबलू खान व उसका 13 वर्षीय पुत्र रहीम खान जमींदोज हो गया था। घटना के दूसरे दिन रांची से आई नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर पहुंची।