चतरा : चतरा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे के नेतृत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हर्षित चित्रांश का माला पहनाकर स्वागत किया गया है।
वही जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने छात्र नेता के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजवीर, मोहम्मद नसरुद्दीन, सैयद, रितिक श्रीवास्तव, सोनू कुमार, विकास रंजन, सत्येंद्र दास ने बधाई दी।
मौके पर मौजूद हर्षित चित्रांश ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करुंगा और छात्रों की समस्याओं को सुलझाने का हर संभव प्रयास करूंगा। वही हर्षित चित्रांश ने एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव जीके प्रति आभार प्रकट किया।