उत्तराखंड : हरिद्वार में पेड़ से लटका मिला कांवड़िए का शव

Suicide-Ranchi

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक पेड़ पर एक कांवड़िए का शव लटका हुआ मिला। पुलिस ने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र में पेड़ से लटका मिला शव बठिंडा के रहने वाले रवि कुमार का है। मृतक कांवड़िए की उम्र 30 साल है।

पिरान कलियर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएस चौहान ने कहा कि इमलीखेड़ा गांव में आम के बाग में एक पेड़ पर रविवार देर रात एक कांवड़िए का शव लटका होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि गमछे से लटके शव को पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कांवड़िए ने आत्महत्या की है या हत्या करके शव को लटकाया गया है। पुलिस इस एंगल में भी मामले की छानबीन में जुटी है।

वहीं, दूसरी ओर गंगा जल भर कर गंगोत्री से लौट रहे हरियाणा के कांवड़ियों से भरा एक ट्रक रविवार को टिहरी जिले के छाम क्षेत्र में सड़क पर पलट गया। इससे ट्रक में सवार 14 लोग घायल हो गए। इनमें से चार की स्थिति गंभीर है।

ये हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वैलधार के पास हुआ। चार घायलों की गंभीर स्थिति को दखते हुए उन्हें नई टिहरी में उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान अनूप, गोविंद, नितिन और मनीष के रूप में हुई है। हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िए हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। ये सभी डाक कांवड़ लेकर शनिवार को गंगोत्री से हरिद्वार के लिए निकले थे। (भाषा के इनपुट के साथ)