धनबाद-NewsXpoz : जिले के बाघमारा में अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें 9 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। हादसा बाघमारा थाना क्षेत्र के ब्लॉक 2 में हुआ। जहां अवैध रूप से चल रहे एक खदान में मलबा गिरने से ये मौतें हुईं है। वही विधायक सरयू राय ने चुनचुन नामक कोल माफिया पर अवैध खनन करने की बात कही है। वही इस घटना में लगभग 9 मजदूरों की मौत की सूचना है।
इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद, इलाके में मचा हड़कंप और स्थानीय प्रशासन ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है।
हालांकि, अवैध खनन के कारण होने वाली मौतों का यह कोई पहला मामला नहीं है, बाघमारा और आस-पास के इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
इस हादसे को लेकर विधायक सरयू राय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धंसने से आज रात 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने #ssp #धनबाद को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।
इस घटना को लेकर झारखंड बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अवैध खनन के कारण चाल धंसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले ही ऐसे ही घटना सामने आई थी। ऐसी घटनाओं में हमेशा मौतें हो रही है। हम इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं। ये राज्य सरकार द्वारा कराई गई संस्थागत हत्याएं है।
कोयले का यह काला खेल तीन चरणों में होता है। पहले चरण में बंद पड़े खदान या चालू खनन क्षेत्रों से गिरोह के सदस्य कोयला को एक स्थान पर एकत्रित करते है। दूसरे गिरोह के सदस्य एक निश्चित स्थान पर एकत्रित कोयले को साइकिल या मोटरसाइकिल पर लोड कर गिरोह के संचालक के पास पहुंचते हैं। जहां से गिरोह का संचालक ट्रकों पर लोड कर इसे बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश भेजता है।
राज्य के बाहर अवैध कोयला को वैद्य तरीके से भेजने के लिए फर्जी चालान भी तैयार किया जाता है या एक ही चालान के माध्यम से कई वाहन अवैध तरीके से बाहर भेजे जाते है। हालांकि, इसकी जानकारी पुलिस को भी भली भांति होती है। यह भी कहा जा सकता है कि पुलिस की देख -रेख में ही यह सारा खेल होता है। धनबाद में अभी कोयले के इस अवैध कारोबार में 50 हजार से अधिक लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)