देवघर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रस्तावित देवघर दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. राष्ट्रपति 10 और 11 जून को दो दिवसीय यात्रा पर देवघर आने वाली थीं. वह देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाली थीं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर शहर में व्यापक तैयारियां शुरू हो गई थीं.
बाबाधाम मंदिर परिसर से लेकर देवघर एम्स और अन्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा था. बाबाधाम मंदिर में भी विशेष सजावट और पूजा-अर्चना की तैयारियां आरंभ की गई थीं.
अब राष्ट्रपति का यह दौरा स्थगित होने के साथ ही देवघर एम्स का दीक्षांत समारोह भी टाल दिया गया है. स्थगन के पीछे के कारणों की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही नई तारीखों की घोषणा होने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन और नगर निगम द्वारा की गई तैयारियों पर फिलहाल विराम लग गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि नई तारीखों के साथ राष्ट्रपति का देवघर आगमन शीघ्र होगा.
बता दें कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम स्थगित होने के कारण एम्स देवघर के पहले एमबीबीएस दीक्षांत समारोह की नई तिथि घोषित की जाएगी. शुक्रवार शाम राष्ट्रपति भवन की ओर से एम्स निदेशक को इस बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि विशाखापत्तनम में राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है.