लोनी : अंकुर विहार थाना क्षेत्र के डीएलएफ कॉलोनी स्थित फ्लैट में चोरी छिपे चल रहे देह व्यापार के धंधे की सूचना पर शनिवार रात पुलिस ने छापा मारा है। छापे के दौरान पुलिस ने मौके से संचालक दंपती और उनके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को रेस्क्यू किया है।
एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंकुर विहार थाना क्षेत्र में फ्लैट में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने फ्लैट में छापा मारा। मौके पर दो कमरे में दो पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। गिरोह का संचालन करने वाले दंपति दूसरे कमरे में महिला के साथ बैठे हुए थे। महिलाओं से पूछताछ करने पर पता चला कि दंपति ने उन्हें नौकरी का झांसा देकर बुलाया था।
फ्लैट पर उन्होंने महिलाओं से अनैतिक कार्य करवाना शुरू कर दिया था। मना करने पर दंपती बदनामी का भय दिखाकर चुप करा देते थे। महिलाओं ने बताया कि संचालक दंपती भारी धनराशि लेकर उन्हें भरण पोषण के लिए कुछ पैसे देते हैं।
एसीपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से संचालक दंपती तुषार मित्तल एवं उसकी पत्नी जाहनवी निवासी अंकुर विहार, अमर निवासी करावल नगर दिल्ली और कृष्णा निवासी अंकुर विहार को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को मौके से एक डायरी, मोबाइल, दो हजार रुपये व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ हैं।