मार्केट की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 260 अंक टूटा

share-market-sensex-down-reserve

नई दिल्ली : ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर 261.25 अंक की गिरावट के साथ 81,201.84 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 70.4 अंक की गिरावट के साथ 24,766.60 पर ट्रेड करता दिखा। 
सोमवार के कारोबार में निफ्टी पर मिश्रित रुझान देखने को मिला। टाटा मोटर्स, सिप्ला, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) और बजाज फिनसर्व जैसे शेयरों ने मजबूती दिखाई और प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में शामिल रहे।

वहीं दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक और टाइटन कंपनी जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ये प्रमुख नुकसान में रहे। सेक्टरों पर नजर डालें तो रियल्टी इंडेक्स में 2 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 1 प्रतिशत, आईटी और बैंक में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि ऑटो, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक में 0.5-0.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के चलते भारतीय रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 86.43 पर पहुंच गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, हालांकि, भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ वार्ता की अनिश्चितता के कारण रुपये की तेजी सीमित रही। फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक, रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बनी हुई है, जिससे अमेरिकी मुद्रा को सपोर्ट मिला हुआ है।

व्यापार समझौतों से मिलने वाला समर्थन विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने की वजह से कमजोर पड़ गया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 86.43 के स्तर को छू लिया, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 9 पैसे की बढ़त दर्शाता है।