शेयर बाजार में 3 दिनों से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 447 और निफ्टी 140 अंक उछला

Sensex-lazy-karobaar

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे से जारी भारी गिरावट का सिलसिला आज थम गया। मंगलवार को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। हफ्ते के दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स 446.93 अंकों (0.55%) की बढ़त के साथ 81,337.95 अंकों पर बंद हुआ।

इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 140.20 अंकों (0.57%) की तेजी के साथ 24,821.10 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि इस हफ्ते सोमवार और पिछले हफ्ते गुरुवार-शुक्रवार को बाजार में भयावह गिरावट दर्ज की गई थी। कल, सोमवार को सेंसेक्स 572.07 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 80,891.02 अंकों पर और निफ्टी 156.10 अंकों के नुकसान के साथ 24,680.90 अंकों पर बंद हुआ था।

मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 36 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और 14 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एलएंडटी के शेयर सबसे ज्यादा 2.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि टीसीएस के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।