रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई 2025 को झारखंड आ रही हैं. राष्ट्रपति कोलकाता राजभवन में बुधवार की रात्रि में विश्राम करने के बाद 31 जुलाई को लगभग सवा 12 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से सड़क मार्ग द्वारा वह दिन के एक बजे एम्स पहुंचेंगी. तीन बजे से वह एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
लगभग साढ़े चार बजे राष्ट्रपति एम्स से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वह रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम लगभग साढ़े पांच बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. यहां सीएम हेमंत सोरेन उनका स्वागत करेंगे. फिर एयरपोर्ट से वह हरमू बायपास (राजपथ) होते हुए राजभवन लगभग छह बजे शाम में पहुंचेंगी. जहां राष्ट्रपति शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी.
राजभवन में स्थित प्रेसिडेंट सुइट में रात्रि विश्राम करने के बाद 1 अगस्त 2025 की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे राजभवन से हरमू बायपास (राजपथ) होते हुए राष्ट्रपति बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जहां से वह दुर्गापुर एयरपोर्ट जायेंगी. दुर्गापुर एयरपोर्ट से वह धनबाद एयरपोर्ट व वहां से आइआइटी धनबाद में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. समारोह की समाप्ति के बाद राष्ट्रपति दुर्गापुर एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी.