नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देवघर एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं. एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में देवघर एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी. एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधा देवघर एम्स पहुंचेगी.
देवघर एम्स में प्रथम दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. आज दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले कुल 48 छात्रों को मेडल व डिग्रियां दी जायेंगी. राष्ट्रपति के हाथों एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल, एक ब्रॉन्ज मेडल व एक बेहतर रैंक वाले छात्र को डिग्री दी जायेगी. समारोह में राष्ट्रपति का संबोधन भी होगा.