धनबाद : सिंदरी थाना के गेट पर शव रखकर ग्रामीण कर रहे मुआवजा की मांग

Dhn-Sindri-Thana

धनबाद : सिंदरी के डोमगढ़ में गुरुवार की देर शाम लगभग 7 बजे बाइक सवार ने रोड चलते एक युवक को धक्का मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें चासनाला सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

वही सुबह 8 बजे से सिंदरी थाना के गेट पर शव रख कर मुआवजा की मांग कर रहे है ।खबर लिखे जाने तक कोई संतोषजनक बात नहीं हो पाई है।

जिस कारण स्थानीय लोग में काफी आक्रोश है। सिंदरी थाना परिसर के अंदर काफी ग्रामीण आक्रोश दिखा रहे हैं मगर प्रशासन द्वारा एवं परिजन द्वारा बात विचार नहीं हो पाई है। आक्रोश ग्रामीण थाना से जब इंसाफ नहीं मिला तो सिंदरी धनबाद मुख रोड को जाम करने का निर्णय लिया और सिंदरी धनबाद में रोड को जाम कर दिया है।