शेयर बाजार में भारी गिरावट, लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ मार्केट

share-market-sensex-down-reserve

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत के लिए 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा का आज भी व्यापक असर देखने को मिला। ट्रंप की घोषणा के बाद, भारतीय बाजार में आज लगातार दूसरे दिन और कुल मिलाकर लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 585.67 अंकों (0.72%) की गिरावट के साथ 80,599.91 अंकों पर बंद हुआ।

इसी तरह, आज एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 203.00 अंकों (0.82%) के नुकसान के साथ 24,565.35 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि गुरुवार को सेंसेक्स 296.28 अंकों (0.36%) की गिरावट के साथ 81,185.58 अंकों पर और निफ्टी 86.70 अंकों (0.35%) के नुकसान के साथ 24,768.35 अंकों पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 6 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 24 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से सिर्फ 11 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 39 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल ट्रेंट के शेयर सबसे ज्यादा 3.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी तरफ, आज सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इनके अलावा, आज टाटा स्टील के शेयर 3.04 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.65 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.60 प्रतिशत, इंफोसिस 2.52 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.91 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.74 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.71 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 1.67 प्रतिशत, बीईएल 1.55 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.35 प्रतिशत, एलएंडटी 1.27 प्रतिशत, टीसीएस 1.13 प्रतिशत, एटरनल 1.10 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.02 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.98 प्रतिशत, टाइटन 0.93 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.80 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.69 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.68 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.43 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.32 प्रतिशत, एसबीआई 0.31 प्रतिशत और पावरग्रिड के शेयर 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज हरे निशान में बंद होने वाले सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स (1.40 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.17 प्रतिशत), आईटीसी (1.14 प्रतिशत), कोटक महिंद्रा बैंक (0.88 प्रतिशत) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (0.24 प्रतिशत) के नाम शामिल हैं।