धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक यूनिट दो में शुक्रवार की रात जमकर हंगामा हुआ। हंगामा के दौरान पीडियाट्रिक विभाग के शीशे को मरीज के परिजनों ने तोड़ दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीडियाट्रिक विभाग में भर्ती महिला के परिजन की आपस मे तू-तू -मैं-मैं शुरू हो गई। इसी दौरान बहश इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गया। मारपीट में एक युवक को चोटें आई है। जिसका इलाज SNMMCH में चल रहा है। वही मारपीट की घटना में पीडियाट्रिक विभाग के खिड़की का कांच टूटकर चूर हो गया।
वही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया।