मुंबई : इंडिगो की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट 6E138 में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मार दिया। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद आरोपी को कोलकाता एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया। सीआईएसएफ ने जांच के लिए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वहीं, एयरलाइन ने आरोपी को उपद्रवी घोषित कर दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक यात्री को अचानक खड़े यात्री को थप्पड़ मारते देखा जा सकता है। केबिन क्रू ने आरोपी को रोकने की कोशिश की। इसके बाद पीड़ित यात्री रोने लगा। एक यात्री ने कहा कि पीड़ित को पैनिक अटैक आया था। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। यह उड़ान एयरबस A321 विमान से संचालित थी।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि हमें अपनी उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हम इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक यात्री अपनी सीट पर बैठा हुआ है और अचानक बगल में खड़े एक अन्य यात्री को जोरदार थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ लगते ही पीड़ित यात्री रोने लगता है और उसे वहां से हटा दिया जाता है। वीडियो में एक केबिन क्रू सदस्य को आरोपी को कहते हुए सुना जा सकता है ऐसा मत करिए। वहीं, एक अन्य यात्री आरोपी से पूछता है, “आपने उसे क्यों मारा? आपको किसी को मारने का कोई हक नहीं है।
मामले में एक और यात्री वीडियो में यह भी कहते सुना गया कि पीड़ित यात्री को शायद पैनिक अटैक (घबराहट) हो रहा था। यह साफ नहीं हो सका कि यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले हुई या विमान हवा में था। फ्लाइट एयरबस A321 विमान से संचालित की जा रही थी। इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विमानन सेवाओं में संवेदनशीलता की जरूरत पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। एयरलाइन और डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की ओर से आगे की कार्रवाई का इंतजार है।