बिहार : फेसबुक पर हुई दोस्ती; देवघर में शादी और फिर धोखा, युवती को छोड़कर फरार हुआ युवक

facebook-Love

रांची/दरभंगा : सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ प्यार शादी तक तो पहुंच गया, लेकिन उसके बाद युवती को मिला सिर्फ धोखा। दरभंगा में झारखंड की एक युवती पिछले तीन दिनों से न्याय की गुहार लगाते हुए भटक रही है। जानकारी के अनुसार झारखंड की रहने वाली चंद्रावती की 11 जुलाई को फेसबुक पर समस्तीपुर जिले के आशीष यादव से दोस्ती हुई थी। 

यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदली और 24 जुलाई को दोनों ने देवघर में शादी कर ली। शादी के बाद आशीष उसे लेकर 27 जुलाई को दरभंगा आया, जहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र के केएम टैंक मोहल्ले में किराये पर एक कमरा लेकर साथ रहने लगा।
लेकिन 2 अगस्त को आशीष “2 मिनट में आता हूं” कहकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद है।

चंद्रावती के अनुसार, आशीष ने शादी के बाद भरोसा दिलाया था कि वह अपने परिवार को मना कर लेगा और फिर उसे अपने गांव समस्तीपुर ले जाएगा। अब तक उसे सिर्फ यह जानकारी है कि आशीष समस्तीपुर का रहने वाला है।

परेशान चंद्रावती दरभंगा की सड़कों पर भटक रही थी, तभी डायल 112 की पुलिस टीम ने उसे संरक्षण में लेकर महिला थाना को सौंपा। महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि पीड़िता से पूछताछ की जा रही है और युवक के फेसबुक प्रोफाइल की जांच की जा रही है। जैसे ही कोई सुराग मिलता है, उचित कार्रवाई की जाएगी।