पटना : गोपालगंज में सनकी पति ने पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के हरकेश बरारी की है। वारदात के बाद आरोपी पति थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया। मृतक महिला का नाम गुड़िया देवी है, जो रामबाबू साह की तीसरी पत्नी थी।
इसके पहले भी वह पहली पत्नी की हत्या कर चुका है। इसके बाद दूसरी शादी हुई जिसे तलाक दे चुका है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, बिरवट गांव की गुड़िया की शादी 2021 में हुई थी और उसका तीन साल का एक लड़का भी है। शादी के बाद आरोपी रामबाबू साह विदेश चला गया। लौटने पर दहेज में एक लाख रुपए और बाइक के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। इसको लेकर न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का केस चल रहा था और आठ अगस्त को सुनवाई में दोनों को हाजिर होना था।
न्यायालय ने पति-पत्नी को एकसाथ रहने का आदेश दिया था। इसके बाद गुड़िया अपने पति के घर चली गई थी लेकिन न्यायालय में हाजिर होने से पहले ही पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दिया और खुद थाने में हाजिर हो गया।
वहीं, मृतक महिला के बच्चे को उसके मामा के घर वालों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी से पूछताछ चल रही है और चाकू को बरामद करने के लिए कार्रवाई चल रही है। बहरहाल इस हत्या से गुड़िया के मायके और ससुरालवालों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं।