सहावर : मोहल्ला अवंतीबाई नगर के पास सोमवार की दोपहर फर्रुखाबाद की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई। महिला के मायके पक्ष ने पति और अन्य ससुरालीजन पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
राजकीय रेलवे पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोहल्ला अवंतीबाई में सहावर रेलवे स्टेशन के बड़े सिगनल के पास सोमवार की दोपहर करीब 3:30 बजे फर्रुखाबाद की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और उसकी मासूम बेटी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद लोको पायलट ने मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
गार्ड ने लोगों की मदद से शवों को स्टेशन पर रखवा दिया। किसी ने फोन कर हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मां और बेटी के ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर जीआरपी व आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने उसकी शिनाख्त काजल (23) पत्नी सतेंद्र व शिस्की (11 माह) पुत्री सतेंद्र निवासी इतवारपुर सहावर के रूप में की। पुलिस ने मां-बेटी की मौत की सूचना उसके मायके व ससुरालीजन को फोन कर दी।
सूचना पर उसके मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई नेत्रपाल ने बताया कि दो साल पहले काजल की शादी सतेंद्र के साथ की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से पति सतेंद्र सहित अन्य ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसके परेशान करते थे।
वहीं, पति सत्येंद्र का कहना है कि पत्नी काजल और बेटी के साथ गांव से अपने मायके थाना दरियावगंज के गांव नगला मनसुख जाने के लिए निकली थी। जीआरपी थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है।