यूपी : ‘मोहब्बत’ ही बनी मौत की वजह, पति ने होटल में कमरा लेकर खा लिया जहर

-Poision-up

बुलंदशहर : यूपी के बुलंदशहर स्थित नगर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में गत एक अगस्त को कमरा किराए पर लेकर बैंककर्मी ने जहर खाकर जान दे दी। दो अगस्त को भी कमरे से बाहर न आने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं, मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर ही उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है। हालांकि, पुलिस जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के डिप्टीगंज पत्थर वाली गली निवासी रूपा देवी ने तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंकित गोयल अप्रैल 2017 में मैनपुरी निवासी युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों बैंक ऑफ बड़ौदा मैनपुरी में कार्यरत थे। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच वैचारिक मतभेद शुरू हो गया। जिसके बाद से पुत्रवधू उनके पुत्र पर तलाक के लिए दबाव बना रही थी।

गत वर्ष जून माह से पुत्रवधू व पुत्र अलग-अलग रह रहे थे। तभी से वह पुत्र को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी दे रही थी। गत जनवरी माह से अंकित भी बुलंदशहर में ही रह रहा था। आरोप है कि एक अगस्त की सुबह अंकित की अपनी पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी।

उस दौरान पुत्रवधू ने चार अगस्त तक 20 लाख रुपये न देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी थी। जिसके बाद दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अंकित घर से चला गया था। लेकिन, शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। साथ ही दो अगस्त की सुबह सूचना मिली कि उनके पुत्र ने दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आत्महत्या कर ली है।

बताया कि दोपहर करीब एक बजे अंकित ने होटल में चेक इन किया था। लेकिन, अगले दिन सुबह तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरा खुलवाया तो अंदर अंकित मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकल रहे थे।

जांच में सामने आया कि युवक ने जहर खाकर अपनी जान दी है। जिसका वीडियो भी उसने अपने फोन से मरने से पूर्व बनाई थी। नगर कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।