रांची : दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने दुनिया को अलविदा कह कर अपने अंतिम सफर पर निकल गये हैं. झारखंड विधानसभा परिसर में दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर लाया गया, जहां राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों समेत कई लोगों ने दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की. रामगढ़ स्थित पैतृक गांव नेमरा में आज दोपहर 2 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास से पारंपरिक रीति-रिवाजों को पूरा करने के बाद बाहर निकाला गया है. गुरु जी के दोनों पुत्र हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन समेत अन्य परिजनों ने मिलकर पार्थिव शरीर आवास से बाहर निकाला.
गुरु जी के पैतृक आवास में पारंपरिक रीति-रिवाजों को निभाया जा रहा है. अब से बस कुछ ही देर में दिशोम गुरु अपने अंतिम यात्रा पर निकलेंगे. गुरु जी के निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.