धनबाद : SNMMCH के ICU वार्ड में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब एक घायल मरीज को रांची रेफर करने के लिए कागज़ नहीं मिलने पर परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
दरअसल सोमवार रात करीब 9 बजे धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लगभग 50 वर्षीय झम्मन सोनकर अचानक गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर SNMMCH रेफर किया गया।
SNMMCH में इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर करने की बात कही तो परिजनों ने आवश्यक कागजात की मांग की। लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से रेफर कागज़ देने में लगातार देरी होती रही, जिससे परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ICU वार्ड में जमकर हंगामा किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि घायल झम्मन सोनकर नैहाटी, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस के पास फलों की दुकान लगाते हैं। सोमवार को स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या 1 में गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई थी। पहले रेलवे अस्पताल और फिर SNMMCH लाया गया। लेकिन अब तक रेफर प्रक्रिया में हो रही देरी के कारण मरीज की स्थिति जस की तस बनी हुई है।
परिजनों का आरोप है कि रेफर कागज़ समय पर मिल जाता तो अब तक बेहतर इलाज के लिए उन्हें रांची भेजा जा सकता था। उन्होंने कहा कि मजबूरी में उन्हें विरोध जताना पड़ा ताकि प्रशासन स्थिति की गंभीरता को समझे।
हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन हंगामे के बाद संबंधित कागजात तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।