पटना : पटना के फुलवारीशरीफ में बुधवार की सुबह कुख्यात अपराधी रोशन कुमार शर्मा का एनकाउंटर कर दिया गया. रोशन शर्मा से जुड़े कई आपराधिक मामले जहानाबाद और पटना के थानों में दर्ज थे. बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी रोड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मार दी. पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश में उसने हथियार छीनने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. फिलहाल, घायल अपराधी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों के अनुसार रोशन शर्मा के खिलाफ पटना के कंकड़बाग, रामकृष्ण नगर, अगमकुआं के साथ कई थाना क्षेत्रों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें बैरिया जीरो माइल बस स्टैंड पर चलती बस में कृपानाथ शर्मा नाम के चालक की गोली मारकर हत्या, कुम्हरार में रॉकी नाम के युवक को चाकू मारने और एक पेट्रोल पंप लूट की वारदात भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष की टीम जहानाबाद से रोशन शर्मा और उसके सहयोगी धीरेंद्र उर्फ कक्कू की गिरफ्तारी के लिए गई थी. इस दौरान धीरेंद्र उर्फ कक्कू फरार हो गया, जबकि रोशन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस बुधवार की सुबह फुलवारीशरीफ के कुरकुरी रोड पहुंची थी, जहां वह अपने ठिकानों को लेकर पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा.