सहसवान : मामा अपनी भांजी को मां के पास ले जाने के बहाने बाइक से ले गया। कारदचौक थानाक्षेत्र के एक गांव में ले जाकर खाने में कुछ खिलाया और भांजी के साथ दुष्कर्म किया। सोमवार को घर ले जाते समय भी दुष्कर्म का प्रयास किया, लेकिन उसके शोर मचाने पर लोगों की भीड़ आ गई तो वह भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की है।
कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला मायके में रह रही है। उसके बेटी ने बताया कि एक अगस्त की दोपहर में उसके पिता मां को दवा दिलाने गए थे। भाई गांव के ही स्कूल में पढ़ने चला गया। सहसवान थानाक्षेत्र के गांव निवासी उसका मामा इसी दौरान घर आ गया। उसने भांजी को अपनी मां व पीड़िता की नानी के पास चलने की बात कहीं और बाइक पर बैठाकर ले गया। आरोप है कि कादरचौक थानाक्षेत्र के गांव नब्बी नगला ले गया।
रात होने पर वह एक घर रुक गए। वहां पर पीड़िता के पेट में दर्द होने पर मामा ने दवा के नाम पर कुछ खिला दिया। रात में वहां पर दुष्कर्म किया। दो अगस्त को वह बाइक से उसे छोड़ने जा रहा था। रास्ते में उसने फिर से दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो लड़की ने शोर मचा दिया। इस आसपास के लोग पहुंचकर उसे बचाया और निकट के गांव के प्रधान के घर पहुंचाया।
फिर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। सोमवार देर शाम लड़की अपनी मांग के साथ कोतवाली पहुंची और मामा श्रीपाल के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर राजेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।