धनबाद : झरिया पहुंची ईडी की टीम, कारोबारी के आवास-कार्यालय पर दबिश

Dhn-ED-Raid-

धनबाद : झारखंड में धनबाद जिले के झरिया में गुरुवार की सुबह ईडी की टीम ने दबिश दी है। रांची ईडी की टीम ने झरिया थाना क्षेत्र के चार नंबर मेंन रोड स्थित व्यवसायी अमित अग्रवाल उर्फ चीनू अग्रवाल के घर व दुकान पर दबिश दी है। जहां खबर लिखे जाने तक जांच चल रही है।