धनबाद : सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित सुदामडीह रिवरसाइड बस्ती में रह रहे स्थानीय लोगो ने गुरुवार की सुबह लोहा चोरी करते युवकों को खदेड़ा। जिसके बाद लोहा चोर लोहा वहीं छोड़कर भाग गए। फिर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी सी आई एस एफ को दी और मौके पर पड़े लोहे को सीआईएसएफ को सौंप दिया।
वहीं इस बारे में स्थानीय सुरेश कुमार महतो ने पत्रकारों को बताया कि आए दिन खुले आम दिन दहाड़े लोहा चोरी चोरों द्वारा किया जाता है।इन्हें किसी प्रसाशन या सी आई एस एफ का खौफ नहीं रहता है। इससे साफ तौर पर पता चलता है कि कही न कही गड़बड़ी है या मिली भगत है। कहा की इस पर प्रशासन को अंकुश लगाने की जरूरत है।इस तरह की घटना आए दिन देखने को मिलता है। प्रशासन मौन है।
बताया जाता है कि इन दिनों लोहा चोर क्षेत्र में सक्रिय है।दिन के उजाले में ही हाथ साफ कर दिया करते है।उन्हें किसी का भय नहीं रहता है।