धनबाद : सावन माह की पावन बेला में रानी सती मंदिर झरिया में 7 अगस्त को एक अत्यंत भव्य और श्रद्धायुक्त आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था, सवा लाख पुष्पों से रानी सती के प्रति आस्था और श्रद्धा का अभिषेक। यह कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से प्रारंभ हुआ और संध्याकाल तक भक्तों की आस्था और भक्ति में गहराई को दर्शाता रहा।
प्रारंभ में, मंदिर प्रांगण में संकल्प मंत्रोच्चार और भजनों की मधुर ध्वनियाँ गूंज उठीं, जिनसे वातावरण को दिव्य और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। भजन मंडलियों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों की अमृत वर्षा ने उपस्थित भक्तों के ह्रदय को स्थिर किया और उन्हें आत्मिक शांति की अनुभूति कराई।
कर्मकांडी आचार्यों द्वारा सवा लाख पुष्पों से रानी सती का अभिषेक किया गया, जो न केवल भक्तों के लिए एक अद्वितीय अनुभव था, बल्कि इस आयोजन ने मंदिर के वातावरण को पूर्ण रूप से शांति और उल्लास से भर दिया। हर पुष्प, हर मंत्र और हर आहुति ने रानी सती की पूजा में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी रहा। भक्तगण इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए दूर-दूर से आए थे। उनके चेहरे पर संतुष्टि और आस्था की झलक साफ दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम के भक्तों द्वारा छप्पन भोग भी लगाया गया।