दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ पर रोक लगाने से किया इनकार, आज रिलीज होगी फिल्म

Udaipur-Files

नई दिल्ली : फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुरुआत से विवाद में बनी हुई है। इस फिल्म को 11 जुलाई को रिलीज होना था। लेकिन कुछ धार्मिक संगठन इसके खिलाफ कोर्ट चले गए। मामला कोर्ट में होने की वजह से फिल्म की रिलीज टलती गई। अब यह फिल्म आज यानी 8 अगस्त को रिलीज होगी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी इस फिल्म का हरी झंडी दे दी है। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने भी उदयपुर फाइल्स पर रोक लगाने से किया इनकार दिया है।

कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से साफ इंकार कर दिया है। 
चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए यह कोर्ट ने आदेश पारित किया। कोर्ट ने कहा कि इस पूरे मामले को याचिकाकर्ता अपने पक्ष में साबित करने में विफल रहा है।

कोर्ट ने आगे कहा, ‘फिल्म मेकर ने अपनी पूरी जिंदगी की कमाई इस पर खर्च कर दी है। अगर फिल्म रिलीज नहीं होती है तो उसे समस्या होगी। एक बार जब फिल्म सेंसर बोर्ड द्वारा पास हो जाती है तो रिलीज को प्रभावित करना मुमकिन नहीं होता है। ऐसे में कोर्ट भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने में असमर्थ है। 

आखिर में फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज को अनुमति देते हुए अदालत ने कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं होगा। बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिससे इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया।

फिल्म मेकर्स की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया ने कहा, ‘फिल्म कल रिलीज होनी है। प्रोड्यूसर ने इस फिल्म को बनाने में अपनी जीवन भर की कमाई लगा दी है। कोर्ट को यह भी बताया गया है कि फिल्म में कहीं भी आरोपी का नाम और उसकी भूमिका का जिक्र नहीं है।’