शहडोल : शहडोल जिले के छतवई ग्राम स्थित सीएम राइज स्कूल के एक छात्र की देशी कट्टे के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल की प्राचार्य ने शहडोल के पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया।
सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सोहागपुर थाने की टीम को स्कूल भेजा। टीम ने छात्र और उसके अभिभावक से पूछताछ की। छात्र ने बताया कि वह स्कूल के पास स्थित एक तालाब के किनारे गया था, जहां उसे यह कट्टा मिला। उसने कट्टे के साथ फोटो खिंचवाई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
छात्र की निशानदेही पर पुलिस ने तालाब से कट्टा बरामद कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया कि हथियार जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि कट्टा तालाब में कैसे पहुंचा और इसके पीछे किसका हाथ है।
घटना के समय मौजूद स्थानीय निवासी मनोज रावत ने चिंता जताते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर बात है कि हमारे बच्चों को इस तरह के हथियार मिल रहे हैं। ऐसे मामलों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए। पुलिस ने आसपास के निवासियों, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर स्कूल परिसर में चर्चाएं तेज हैं और अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।