शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 145 और निफ्टी 52 अंकों के नुकसान के साथ खुले

Sensex-lazy-karobaar

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार ने आज एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के नेगेटिव इंपैक्ट के साथ कारोबार की शुरुआत की।

आज लगातार चौथा दिन है, जब घरेलू बाजार गिरावट के साथ लाल निशान में खुले हैं। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 145.25 अंकों (0.18%) के नुकसान के साथ 80,478.01 अंकों पर खुला। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 51.90 अंकों (0.21%) की गिरावट के साथ 24,544.25 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की।

बताते चलें कि गुरुवार को सेंसेक्स 281.01 अंकों (0.35%) की गिरावट के साथ 80,262.98 अंकों पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 110.00 अंकों (0.45%) के नुकसान के साथ 24,464.20 अंकों पर खुला था।

शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 12 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और एनटीपीसी के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले।

वहीं दूसरी ओर, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 27 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की 23 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल टेक महिंद्रा के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और भारती एयरटेल के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।