ओड़िशा : रायगढ़ा में बाल-बाल बची कोरबा एक्सप्रेस, ट्रैक पर गिरा विशाल पत्थर

oddisa-Track

भुवनेश्वर : रायगढ़ा शहर के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई, जब मझिघरिया मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पर अचानक एक बड़ा पत्थर गिर गया।

यह घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है, जब विशाखापत्तनम से कोरबा जा रही लिंक कोरबा एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर गुजर रही थी। शुक्र है कि ट्रेन चालक ने समय रहते सतर्कता दिखाई और तेज आवाज सुनते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

मध्यरात्रि के समय हुए इस घटनाक्रम में यदि चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो एक भीषण रेल हादसा हो सकता था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, पत्थर का आकार काफी बड़ा था और यदि ट्रेन उससे टकरा जाती, तो डिब्बे पटरी से उतर सकते थे, जिससे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

घटना के तुरंत बाद रेलवे विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से पत्थर को हटाने का कार्य शुरू किया। साथ ही, ट्रैक की मरम्मत का काम भी युद्धस्तर पर शुरू किया गया।

इस दौरान रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। कोरबा एक्सप्रेस करीब 5 घंटे तक उसी ट्रैक पर खड़ी रही।

इस अप्रत्याशित घटना की गंभीरता को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने जांच शुरू कर दी है। पत्थर ट्रैक पर कैसे गिरा, क्या यह प्राकृतिक घटना थी या किसी साजिश का हिस्सा, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो।

मरम्मत के बाद अब ट्रेनें एक ही लाइन पर चलाई जा रही हैं। रेलवे विभाग द्वारा कहा गया है कि कुछ ही समय में पूरी तरह से सामान्य परिचालन बहाल कर दिया जाएगा।

घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों में हलचल और दहशत फैल गई थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि बड़ा हादसा टल गया है, तो उन्होंने ट्रेन चालक की सराहना करते हुए राहत की सांस ली।