धनबाद : तेलीपाड़ा में घरेलू विवाद के बाद महिला ने लगाई खुद को आग, हालत गंभीर

Dhn-Telipada

धनबाद : तेलीपाड़ा के दामोदरपुर स्थित सोम नगर में शुक्रवार की शाम घरेलू विवाद के बाद मामुनी नामक महिला ने खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. आग की चपेट में आने से महिला बुरी तरह झुलस गई है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की तत्परता से गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल एसएनएमएमसीएच ले जाया गया.

जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सा कौन है रिम्स रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला का पति माधव मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. उसने बताया कि शुक्रवार की शाम किसी घरेलू मुद्दे को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था. इसके बाद मामुनी गुस्से में आकर घर के भीतर गई और खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली.

घटना के समय पड़ोसियों ने जैसे ही धुआं और चीख-पुकार सुनी, तुरंत मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि तब तक महिला काफी हद तक झुलस चुकी थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस द्वारा महिला के पति से पूछताछ की जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक वह 60 प्रतिशत से अधिक झुलस चुकी है, जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.