धनबाद : इसीएल मुगमा एरिया अंतर्गत राजा कोलियरी स्थित निरसा ओसीपी में अवैध कोयला खनन के दौरान शुक्रवार को चाल धंस जाने से बिरसिंहपुर डांगा पाड़ा निवासी एक युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।
घायल युवक को परिजन आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर चले गए तथा मृत युवक को काफी मशक्कत के बाद पोकलेन मशीन एवं ग्रामीणों की सहायता से अवैध मुहाने से निकल गया जिसे लेकर परिजन तुरंत वहां से चले गए।
घटना के बारे में मीडिया से बात करते हुए निरसा मुखिया संघ अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी तीन ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें स्थानीय युवकों की जान गई है।
लेकिन कोलियरी प्रबंधन या निराशा प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जो कि इस बात की तरफ इशारा करता है कि कहीं ना कहीं इस अवैध कोयला चोरी में प्रशासन की भी मिली भगत जरूर है।
आगे उन्होंने कहा कि मैं इससे पूर्व भी बहुत बार इसका विरोध कर चुका हूं, जिसके फल स्वरुप मेरे घर पर कोयला तस्करों द्वारा ईंट पत्थरों से हमला किया गया तथा मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर गलत तरीके से एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया जो कि सरासर गलत है।
इतनी बड़ी घटना के बाद भी मौके पर प्रशासन का ना होना दाल में काला होने की और इंगित तो जरूर करता है। प्रशासनिक अधिकारी यह भी कहते हैं कि पूरे धनबाद जिले में कोयला चोरी का स्तर बिल्कुल शून्य पर आ चुका है।