वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. वाराणसी के चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक बड़ी आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 7 लोग इस आग में झुलस गए हैं, जिन्हें पास में महमूरगंज स्थित GS अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, मंदिर में प्राचीन धर्मस्थल की तर्ज पर सजावट की गई थी. इसी बीच आग लगने से कई चीजें और लोग चपेट में आ गए. प्रथम दृष्टिया मामला शॉट सर्किट का लग रहा है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद करीब 7 लोगों का इलाज महमूरगंज स्थित GS अस्पताल में चल रहा है. मौके पर स्थानीय नेता, विधायक, विपक्षी दल के नेता और पुलिस प्रशासन रात में ही पहुंच गया था. गनीमत यह है कि इस हादसे में घायल होने वाले सभी लोग खतरे से बाहर हैं.