रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नाला रोड गली नंबर आठ निवासी फिरोज अली नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना कल शनिवार रात की है. युवक को फंदे से लटका देख परिजन उसे रिम्स ले गये, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. युवक के आत्महत्या की पुष्टि हिंदीपीढ़ी थाना की पुलिस ने की है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल रात करीब 9 बजे फिरोज अली अपने कमरे में फंदे से लटकता मिला था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. परिजनों ने उसे फंदे से लटकता देखा, तो आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा और रिम्स ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार की देर रात करीब 12 बजे हिंदपीढ़ी थाना पुलिस फिरोज अली के घर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली.
पुलिस के अनुसार फिरोज अली पर पहले ही छेड़खानी का आरोप लगा था. इस मामले में दिसंबर 2024 में कोतवाली थाना की पुलिस उसे जेल भेज चुकी है. आरोप था कि उसने स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने के साथ-साथ अश्लील हरकत की थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान फिरोज अली के रूप में हुई थी. लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम भी रखा था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी लोअर बाजार थाना क्षेत्र से हुई थी. इस केस में फिरोज अली जमानत पर था और अपने घर पर रह रहा था.