फरह : यूपी के मथुरा स्खित थाना फरह क्षेत्र के गांव बरौदा में शनिवार रात तीन चोर एक घर में घुस गए। घर का सामान चुराने के दौरान आवाज होने पर घरवाले जाग गए और भाग रहे तीन चोरों में से एक को पकड़ लिया और घर के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई भी कर दी।
परखम चौकी के गांव बरौदा मे तीन चोर शनिवार रात सुंदरसिंह के मकान में जंगला तोड़ कर घुस गए। उन्होंने घर में रखी अलमारी के ताले को तोड़ कर उसमें रखे पर्स, रुपये और कीमती सामान चुरा लिया। चोर सामान चुरा कर भाग रहे थे मगर उसके घर का कोई सामान गिरने से आवाज हो गई और घरवाले जाग गए।
घरवालों का शोर सुनकर पड़ोसी भी जाग गये और सबने तीनों भागते चोरों में से एक को पकड़ लिया। पकड़े गए चोर से अलमारी में रखा पर्स और कुछ सामान बरामद हो गया उसके बाद घरवालों और ग्रामीणों ने चोर की खंभे से बांधकर जमकर मजाकत की। इस दौरान जब उससे पूछा गया कि आधी रात को वो घर में क्यों घूसा तो उसने जवाब दिया की उसे प्यास लग रही थी इसलिए अंदर गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में ले लिया। सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए चोर ने अपना नाम गांव मखदूम निवासी डेनी बताया है। पिटाई से घायल होने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके अन्य दो साथियों की तलाश जारी हैं।