झारखंड : रांची के हरमू में बेकाबू फॉर्च्यूनर ने मचाया कहर, महिला और बच्चे की मौत

Ranchi-Harmu-Road

 रांची : राजधानी रांची में रविवार की शाम एक तेज रफ़्तार फॉर्च्यूनर कार ने दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। कई लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल।

उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ किया और जलाने का प्रयास किया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही चालक और दुर्घटनाग्रस्त फॉर्च्यूनर कार को भी जब्त कर लिया।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार अरगोड़ा चौक की तरफ से रातु रोड की दिशा में जा रही थी। कार का नंबर JH01FF-4545 है। कार की रफ्तार काफी तेज थी। बेकाबू फॉर्च्यूनर ने पहले एक ऑल्टो कार को टक्कर मारी, फिर दो-तीन बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क की दूसरी ओर जाकर दीवार से टकरा गयी। ऑल्टो कार और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। इस टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।