मप्र : रसोई गैस का पाइप मुंह में भरा फिर कर लिया रेगुलेटर चालू, कुछ ही देर में मौत

MP-Hospital

हरदा : कर्ज से परेशान एक सरकारी कर्मचारी ने अनोखे तरीके से आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर लिया। दिन में बहन के साथ रक्षाबंधन मनाने के बाद भाई को रात में बहन ने बेहोशी के हालत में देखा, तो उसके भी होश उड़ गए। बहन ने देखा कि उसके भाई के मुंह में घरेलू गैस सिलेंडर का पाइप लगा हुआ है और गैस का रेगुलेटर भी खुला हुआ है।

इसके बाद उसने तुरंत पड़ोस में रह रहे अपने दूसरे भाई को मदद के लिए बुलाया और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि एलपीजी के सीधे श्वास नली में जाने से कुछ मिनटों में ही उसकी मौत हो चुकी थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक 35 वर्षीय लक्ष्मीनारायण केवट खेल एवं युवक कल्याण विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत था। देर शाम उसका शव उसके किराए के मकान में बहन को दिखा था। वहीं, शव के पास एलपीजी सिलेंडर रखा हुआ था, जिसका रेगुलेटर खुला था और रबर का पाइप लक्ष्मीनारायण के मुंह में था। इधर, पुलिस के अनुसार, गैस के तेज प्रभाव से मृतक का शरीर अकड़कर कड़क हो गया था।

इस दौरान पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला ऑनलाइन गेमिंग की लत से जुड़ा बताया जा रहा है। इसके चलते मृतक पर लाखों का कर्ज हो चुका था, हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

मृतक के बड़े भाई कैलाश मांझी ने बताया कि शनिवार शाम को पड़ोस में रहने वाली उनकी बड़ी बहन ने सूचना दी कि उनका भाई बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है और उसके पास ही गैस की टंकी रखी थी, उसका पाइप वह मुंह में लगा कर सोया हुआ था। उन्होंने बताया कि उनका भाई लक्ष्मीनारायण कर्जे में बुरी तरह से डूबा हुआ था और उसे कर्जे वाले परेशान कर रहे थे।