झारखंड : पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी

Encounter-Godda

गोड्डा : जिले के ललमटिया के डकैता गांव निवासी पूर्व भाजपा नेता सूर्यनारायण उर्फ सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. बोआरीजोर थाना के जोलोकुण्डी एवं राहरबड़िया पहाड़ी के तराई से आज सोमवार की सुबह पुलिस ने शव बरामद किया है. सूर्या का शव ले जाते वक्त उसकी मां निलमनी ने पुलिस की गाड़ी को रोकने का भी प्रयास किया.

सूर्या हांसदा की मां निलमनी मुर्मू ने बताया कि कल रविवार को पुलिस ने देवघर के मोहनपुर नावाडीह स्थित मौसी के घर से सूर्या को गिरफ्तार किया था. कल रात एनकाउंटर करने की बात कही जा रही है. आज सोमवार की सुबह सूर्या के शव को सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल द्वारा घटना स्थल से सदर अस्पताल गोड्डा पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी नहीं बता रही है.

मालूम हो गोड्डा पुलिस की ओर से सुर्य नारायण हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर एसआईटी का गठन किया गया था. इस मामले में गोड्डा एसडीपीओ अशोक रविदास के नेतृत्व में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी.