नई दिल्ली : विपक्ष के करीब 300 सांसद सोमवार को संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल रहा है, लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक दिया है.
भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”राहुल गांधी जी देश विरोधी ताकतों के दबाव में हैं. वे और INDI गठबंधन लोकतंत्र को बदनाम कर रहे हैं, उसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और संवैधानिक संस्थानों की मर्यादाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “पुलिस और सरकार हमें 30 सेकेंड भी मार्च नहीं करने दे रही है. वे हमें यहीं रोकना चाहते हैं. देश में यह कैसा लोकतंत्र है? सांसदों को चुनाव आयोग जाने की आजादी नहीं है. अब वे कह रहे हैं कि सिर्फ 30 लोग ही आ सकते हैं.”