कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक बीएसएफ जवान की मौत हुई है। मृतक पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला कोलकाता के चिनार पार्क स्थित होटल का है। पुलिस ने सोमवार को बीएसएफ कॉन्स्टेबल का शव बरामद किया। मृतक की पहचान मंगल ढिल्लों के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, दो दिनों से उनके कमरे से कोई आवाज नहीं आ रही थी। शक होने पर होटल के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पश्चिम बंगाल पुलिस की एयरपोर्ट थाने की टीम ने होटल के कमरे का दरवाजा खोलकर शव बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि मौत के कारण और समय को लेकर जांच की जा रही है। हालांकि, शव सड़ने लगा था, लेकिन कमरे में लगातार एसी चलते रहने के कारण बदबू बाहर नहीं फैली। एयरपोर्ट थाने की
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य जरूरी मेडिकल प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए शव बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा। मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को आरजी कर अस्पताल भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, मौत से पहले बीएसएफ कॉन्सटेबल मंगल ढिल्लों इस महीने की 3 तारीख को चिनार पार्क के इस होटल में ठहरने पहुंचे थे। वे छुट्टी पर थे और चार तारीख को दिल्ली स्थित पांच नंबर बटालियन के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। हालांकि, ड्यूटी पर जाने के बजाय वे होटल में ही रह रहे थे। होटल प्रबंधन के मुताबिक, पिछले दो दिनों में कमरे के भीतर कोई आवाज या हलचल न होने पर उन्हें शक हुआ।
होटल प्रबंधन ने सोमवार दोपहर एयरपोर्ट थाने से संपर्क किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा खोला तो कॉन्स्टेबल का शव फर्श पर पड़ा पाया। पुलिस ने कमरे के भीतर से ही शराब की कई बोतलें जब्त की हैं। पुलिस के मुताबिक मौत अत्यधिक शराब सेवन के कारण हुई या किसी अन्य कारण से, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिलेगी।