नई दिल्ली : अमेरिका के मोंटाना के कालिस्पेल शहर में एक दिल दहला देने वाला हवाई हादसा हुआ। जब एक सिंगल-इंजन सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप विमान लैंडिंग के दौरान दूसरे विमान से टकरा गया। इस विमान में चार लोग सवार थे। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे कालिस्पेल सिटी हवाई अड्डे पर हुआ। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन कई विमानों को नुकसान पहुंचा।
कालिस्पेल पुलिस प्रमुख जॉर्डन वेनेजियो और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, यह विमान दक्षिण दिशा से आ रहा था और रनवे के आखिरी छोर पर क्रैश-लैंडिंग के बाद रुके हुए विमान से टकरा गया। कालिस्पेल फायर चीफ जे हेगन ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि विमान तेजी से नीचे आया और टक्कर के बाद आग के गोले में तब्दील हो गया।