झारखंड : अवैध संबंध के शक में पत्नी की दीवार में सिर मारकर हत्या

Murder-punjab

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी का सिर दीवार में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मृतका के पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार तड़के जोइगीसोल गांव में हुई। मृतका की पहचान जानकी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पति अब्दुल कासिम और पत्नी जानकी कुमारी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान पति कासिम ने पत्नी का सिर घर की दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, जानकी के पिता संत गिरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतका के पति अब्दुल कासिम (23) और सास गुलनार बेगम (52) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जानकी की मौत के बाद अब्दुल मौके से भागने की कोशिश कर रहा था। चीख-पुकार सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधने के बाद पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, अब्दुल और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद पता चला कि अब्दुल को शक था कि उसकी पत्नी किसी और व्यक्ति के साथ संबंध बना रही है, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग के अनुसार, मृतका के पिता संत गिरी ने दावा किया है कि उनकी बेटी नाबालिग है। कथित तौर पर वह अब्दुल से प्यार करती थी। तीन महीने पहले वह दूसरे समुदाय के अब्दुल के साथ भाग गई थी। एसपी ने बताया कि दंपती के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह जानलेवा हादसा हुआ।

एसपी गर्ग ने बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अब्दुल और जानकी पहले से शादीशुदा थे या लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या पीड़िता नाबालिग थी, एसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है।