दौसा : राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे की खबर है। सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा सालासर बालाजी से लौटते समय हुआ है।
पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत के बाद हुई इस दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और दौसा प्रशासन ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में भर्ती कराया है। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी है।